किसानों के बीच हुआ सरसों एवं तीसी का बीज़ वितरित
साहिबगंज। जिला कृषि एवं आत्मा कार्यालय की ओर से साहिबगंज के विभिन्न प्रखण्डों में किसानों के बीच सरसों एवं तीसी का बीज़ वितरित किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने बताया कि आहर्ता रखने वाले किसानों या 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को खेती के लिए सरसों तथा तीसी का बीज़ वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया अभी रब्बी फ़सल का मौसम होगा एवं ज़िले में अलसी (तीसी) की खेती की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। कम सिंचाई सुविधा में और किसानों की आय बढ़ाने के लिए धान की कटाई ऊपरात परती भूमि और दोन -1 और दोन-2 की भूमि में तीसी की खेती मुख्य विकल्प हो सकता है। साथ ही छोटे किसान भाई भी कम भूमि में तीसी (अलसी) की खेती कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकतें हैं।
इन्हीं प्रयासों के साथ जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें खेती में नए संभावनों को तलाशने के लिए बीज़ वितरित कर रही है, ताकि किसान भाई ज़्यादा मुनाफ़ा कमा सकें।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View