बुदबुद में मुर्शिदाबाद का हजारद्वारी महल के तर्ज पर दिखेगा पंडाल
पानागढ़। बुदबुद चैंबर ऑफ कॉमर्स सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी इस वर्ष मुर्शिदाबाद के ऐतिहासिक हजारद्वारी महल के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कर रहा है। इस वर्ष पूजा का कुल बजट लगभग सात लाख रुपए है। इस बार 73वें वर्ष पूजा आयोजित की जा रही है। पंडाल निर्माण अभिरामपुर के डेकोरेटर के नेतृत्व में 20 कुशल कारीगरों की टीम कर रही है। जबकि कुम्हारटोली के मूर्तिकार सुकांत पाल की प्रतिमा श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र रहेगा। बिजली सजावट का जिम्मा स्थानीय जयदेव इलेक्ट्रिकल को दिया गया है। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शौचालय, पेयजल,व पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा के लिए चैंबर के सदस्यगण सक्रिय रहेंगे।
दुर्गापूजा का उद्घाटन चतुर्थी को होगा। बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह और बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय पंडाल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा साथ ही जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरण किया जाएगा। बुदबुद चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बन रही भव्य पंडाल को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इस तरह का पंडाल सिर्फ बुदबुद ही नहीं बल्कि कई जिलों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। पूजा पंडाल के समीप प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया है। चैंबर के पूजा आयोजन कमिटी के अध्यक्ष अनिमेष बाकची, उपाध्यक्ष दीप नारायण राय व तूहीन सिंह राय, सचिव विनोद शर्मा, सह सचिव मुकेश सिंह व अंतिम सिंह आदि तैयारी में पूरी तरह जुटे हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View
देंदुआ-कल्यानेश्वरी मार्ग:-अतिक्रमण के कारण दुर्घटना जक्शन बना नकडाजोड़िया

Quick View