साहित्यकार उर्मिलेश को सुनने रविन्द्र भवन में जुटे साहित्यप्रेमी
आसनसोल : कथा सम्राट मुन्शी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर आसनसोल के रवीन्द्र भवन में नगर निगम की तरफ़ से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार टेलिविजन ऐंकर एवं लेखक उर्मिलेश जी को आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने फूलों का गुल्दस्ता देकर समांनित किया ।
मुन्शी प्रेमचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पण के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
वरिष्ठ पत्रकार टेलिविजन ऐंकर एवं लेखक उर्मिलेश जी ने व्याख्यान पेश किया। विषय था राष्ट्र और धर्म की अवधारणा में अन्त:संबंध ।
नगर निगम के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर जीतेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उर्मिलेश मुख्य वक्ता के रूप में।
राष्ट्र की वर्तमान चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में उर्मिलेश की व्याख्या को सुनने शिल्पाँचल के साहित्यप्रेमी उपस्थित थे.
उपस्थित सभी ने उर्मिलेश के व्याख्यानो को संजीदगी से सुना.
उनके अलावा हिंदी एकेडमी की अध्यक्षा उमा श्राफ, सचिव मनोज यादव, दिव्येन्दु भगत, पूर्णशशि राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

