पांडवेश्वर विधनसभा की ओर से सांसद शत्रुध्न सिन्हा को किया गया सम्मान
पांडवेश्वर । बीते दिन 20 अप्रेल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में रिकार्ड मतों से विजयी होने वाले तृणमूल कॉंग्रेस प्रत्याशी बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा के सम्मान में पांडेश्वर विधानसभा के बंकोला क्षेत्र के गुलमोहर क्लब में बुधवार को समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया , पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती एवं अन्य नेताओं द्वारा सांसद शत्रुध्न सिन्हा को माला पहनाकर एवं उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल के लोगों ने जो प्यार हमें दिया है ,उसको मैं जीवन भर नहीं भुला सकता पूरे भारत वर्ष में उपचुनाव में एकमात्र आसनसोल संसदीय क्षेत्र है ,जिसमें मुझे रिकार्ड वोट मिला यह एक तरह का इतिहास है, मैं आसनसोल की जनता के लिए आने वाले समय में बहुत कुछ करना चाहता हूँ ,इस मौके पर उपस्थित पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आसनसोल की जनता ने तृणमूल कॉंग्रेस के प्रति जो प्यार दिया है ,उसके लिए उनका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वह कम है।
इस अवसर पर तृणमूल कॉंग्रेस छोरा अंचल के अध्यक्ष रामचरित्र पासवान ,युवा तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष अजय सोनार ,लौदुआ ब्लॉक के अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी समेत अनेक नेता कर्मी उपस्थित थे ।
Copyright protected