दुर्गापूजा कमेटियों को सांसद बाबुल सुप्रियो ने भेजा बधाई संदेश
दुर्गापूजा का आयोजन करने वाली पूजा कमेटियों को आसनसोल लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा दुर्गापूजा का बधाई संदेश सभी दुर्गापूजा कमेटियों को भेजा गया है ।
भाजपा की जिला नेत्री सोनाली गिरि के नेतृत्व में भाजपा कर्मियों ने पांडेश्वर और आसपास के दुर्गापूजा कमेटियों को बाबुल सुप्रियो का संदेश दिया । जिसपर बाबुल का चित्र होने के साथ दुर्गापूजा की शुभकामना संदेश लिख कर हस्ताक्षर किया गया है ।
खुट्टाडीह कोलियरी दुर्गापूजा कमिटी के जामवंत राम ने कहा कि बधाई या शुभकामना सन्देश कोई भी दे सकता है । राज्य सरकार के तरफ से 25 हजार की राशि मिली थी उसको भी कमिटी के लोगों ने स्वीकार किया । आज हमारे क्षेत्र के सांसद को याद आया है कि बधाई संदेश भेजें तो उसको भी स्वीकार किया जा रहा है ।
इसी तरह सभी दुर्गापूजा कमेटियों को बाबुल का बधाई संदेश दिया गया ।
इस अवसर पर भाजपा कर्मी अमित पांडेय अजय कुमार विजय यादव श्रीकांत साव रणजीत राजेश चिंटू राहुल दीपक समेत दर्जनों भाजपा कर्मी उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View