सांसद बाबुल सुप्रिया ने बाराबनी भाजपा प्रार्थी अरिजीत रॉय के समर्थन में किया चुनाव प्रचार
बाराबानी । आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को भाजपा उम्मीदवार अरिजित रॉय के समर्थन में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के खासकुटी मोड़ से केलेजोड़ा हनुमान मंदिर तक बाइक रैली के साथ रोड शो किया गया। बाबुल सुप्रियो ने रोड शो के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को भरो मतों से विजयी बनाने की अपील की ।
रोड शो में ढाक-ढोल,ढ़मसा के साथ कर्यकर्ता नाचते दिखे। सांसद बाबुल सुप्रिया ने कहा कि बाराबनी विधानसभा बहुत अधिक संवेदनशील क्षेत्र है, बाराबनी की अशांत होने का कारण यहाँ के तृणमूल कॉंग्रेस है।
लोकसभा चुनाव में भी यहाँ पर चुनाव में हिंसा हुई थी फिर भी यहाँ की जनता ने मुझे वोट कर जीताया, विधानसभा चुनाव में भी यहाँ के लोग भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनायेंगे, अरिजीत को पता है कि बाराबनी क्षेत्र में राजनीति कैसे की जाती है,क्योंकि उसका घर बाराबनी में ही है, वह लंबे समय से क्षेत्र में राजनीति कर रहा है।
अरिजीत रॉय की बाराबनी विधानसभा क्षेत्र से जीत निश्चित हैं,जहाँ भाजपा क्षेत्र में जनसभा कर के लोगों से वोट मांग रही है, उसके विपरीत तृणमूल कॉंग्रेस के नेता पार्टी कार्यालय बैठ मतदान के दिन किस तरह अशांति फैलाई जाये उसका मंथन कर रहे है। राज्य की जनता इस बार डबल इंजन की सरकार ला कर राज्य का विकास में सहियोगी बनेगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

