100 वर्षों से हो रही है यहाँ माँ काली की पूजा, बनेगा भव्य मंदिर-बूढ़ा खान
कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी मंदिर तथा मैथन डैम के निकट स्थितबराकर नदी की तट पर स्थित जामीरकुड़ी नामक एक छोटा सा गाँव यहाँ की ग्रामीणों की प्राचीन विरासत है आदि काली मंदिर जहाँ 100 वर्षों से भी अधिक समय से माँ काली की पूजा और आराधना की जाती है।
ग्रामीणों का कहना है यहाँ पहलीबार भव्य पूजा और पंडाल का निर्माण किया गया है । जिसका श्रय ग्रामीण स्थानीय कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी नेता बूढ़ा खान को देते है, शनिवार की देर रात्रि बूढ़ा खान में मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा पंडाल का उद्घाटन किया । जहाँ उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सहयोग से इस प्राचीन मंदिर को भव्य रूप और निर्माण किये जाने का बीड़ा उठाया हूँ,फ़िलहाल चबूतरा का निर्माण हो चुका है, अभियंता के माध्यम से मंदिर का नक्शा बनवाया जा रहा है, जिसके बाद मंदिर को सुसज्जित आकार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की मंगलकामना और आशीर्वाद से इस मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया हूँ, मंदिर निर्माण के बादविधायक द्वारा इस मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा और उद्घाटन किया जाएगा, पूजा कमिटी अध्यक्ष गणेश मल्लिक ने कहा पूरा गाँव के लिए आदि काली मंदिर यहाँ एकमात्र सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है, मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए बहुत दिनों से प्रतीक्षा थी, जिसकी निर्माण से पूरे गाँव में हर्ष और खुशी का माहौल है ।
मौके पर जिला तृणमूल युवा सचिव राजा खान, कल्याण घोषाल, पवन सेन, मधु मल्लिक, मिथुन मल्लिक, अचिंतो मल्लिक, गोविंदा प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, समेत भरी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View