सड़क दुर्घटना में मृत माँ-बेटे को सुपुर्दे खाक किया गया
गोमो । तोपचांची प्रखंड अंतर्गत लालू डीह गाँव में कल जीटी रोड पर हुए दुर्घटना में माँ बेटे की मौत हो गई थी। जिनके जनाजे की नमाज़ मंगलवार को लालू डीह गाँव के कब्रिस्तान में अता कि गई। साथ ही उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। आज पूरा गाँव गम के माहौल में डूबा हुआ था। इनके जनाजे में काफी दूर दराज से लोग भी आए हुए थे।
घटना के संबन्ध में बताया जाता है कि , लालू डीह गाँव के परवेज अंसारी 32 वर्ष सोमवार को बाइक पर अपनी माँ सबीजन बीबी 60 साल और अपनी छोटी बच्ची को साथ लेकर बाइक से इसरी अपनी बहन के घर जा रहे थे तभी निमिया घाट थाना के हेट वार गाँव के तीन मुहे पुल के समीप जीटी रोड पर स्कॉर्पियो बाइक और कार की तक्कर हो गई थी। जिसमें माँ और बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि करीब 7 वर्षीय बच्ची घायल हो गई थी। मृतक परवेज अंसारी चार बहनों में इकलौता पुत्र था। उनके पिता खलील अंसारी सेवानिवृत रेल कर्मी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

