बंदर ने रोक दिया ट्राफिक , गार्ड को पीटा
बराकर : रविवार को एक उत्पाती बंदर ने बैगुनिया मोड़ पर तैनात सीवीक ट्रैफिक जवानों को निशाना बनाकर घंटो उत्पात मचाया । एक दर्जन बाइक को गिराते हुये कइयों को घायल कर दिया। ट्रैफिक जवानों को दौड़ा- दौड़ा कर हमला करने का प्रयास किया। इसके कारण लगभग एक घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। उत्पाती बंदर बार- बार ट्रैफिक जवानों पर हमला करना चाह रहा था। आखिरकार सभी ट्रैफिक गार्डों ने डंडा लेकर जब उसे घेरने का प्रयास किया तो वो बिल्डिंग के ऊपर चला गया और फिर मौका पाकर उन पर हमला करने का प्रयास करता दिख रहा था ।
घटना को लेकर ट्रैफिक गार्डों ने पुलिस, वन विभाग को मामले की सूचना दी । मालूम हो कि विगत कई महीनों से ये उत्पाति बंदर दो दर्ज़न से ज्यादा लोगों को काट चुका है। विगत एक महीने पहले बराकर स्टेशन पर पुरुलिया के जिला जज के बॉडी गार्ड को बुरी तरह जख्मी करते हुये घायल कर दिया था। जिसे बराकर आस्था अस्पताल में इलाज किया गया था। बराकर नदी में दो महिलाओं को काट चुका है। इतनी सारी घटना को अंजाम देने के बावजूद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग किसी प्रकार की भी कार्यवाही नहीं कर रहा है। जहाँ कभी भी कोई बड़ी घटना घटेगी तो इसका जिम्मेवार स्थानीय प्रशासन और वन विभाग होगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected