बैंक के अंदर से उनतीस हजार रूपये की चोरी
धनबाद: 27 फरवरी को तकरीबन 3.30 बजे धनबाद के कतरास नदी किनारे के इलाहाबाद बैंक के अंदर से उनतीस हजार रुपये की चोरी हो गयी। छाताबाद के रहने वाले ई-रिक्सा चालक मोo राजा बैंक में रुपये जमा कराने लिए फॉर्म भरने के दौरान गलती से बैंक की कुर्सी पर पैसे भुल गए । उसी दौरान किसी 65 साल के बुजुर्ग ने उनका पैसा चुराकर कर फरार हो गया । सारी वारदात कैमरे में कैद हुई । चालक राजा ने इस मामले की सूचना हेल्पिंग ह्यूमन के कार्यालय में दिया ।
तत्काल हेल्पिंग ह्यूमन के झारखंड स्टेट प्रेसीडेंट आमिर नदीम अंसारी और डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर नीतीश जायसवाल ने इलाहाबाद बैंक मैनेजर से सम्पर्क किया । मैनेजर ने कहा मैंने सीसी टीवी कैमरा में देखा किस तरह से बुजुर्ग पैसा चुराकर फरार हो गया , हम सघन छानबीन कर रहे है जैसे ही हमें कोई सूचना मिलेगी आपको खबर करेंगे ।
कोर्डिनेटर के कहने पर चालक राजा थाना जाकर एफ आई आर दर्ज करवाया । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected