साहिबगंज भारतीय वैश्य महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए मोहित कुमार बेगराजका
साहिबगंज। सदर प्रखंड के चौक बाजार निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मारवाड़ी युवा मंच के सचिव मोहित कुमार बेगराजका को , भारतीय वैश्य महासभा के साहिबगंज जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। भारतीय वैश्य महासभा के साहिबगंज जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता ने मोहित कुमार बेगराजका को मनोनयन सह नियुक्ति पत्र प्रेषित किया है, मोहित कुमार बेगराजका ने भारतीय वैश्य महासभा के साहिबगंज जिला उपाध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपके सामाजिक योगदान, कर्मठता एवं सहयोग व समाज के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए आपको भारतीय वैश्य महासभा का साहिबगंज जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है। आशा है आप महासभा के भावी योजनाओं को, कार्य रूप में परिणीत करते हुए सक्रियता पूर्वक योगदान करते हुए, साहिबगंज जिला में संगठन गठित करने में सहयोग प्रदान करेंगे।
भारतीय वैश्य महासभा के जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर महासभा के महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मनीषा महावर, महासचिव ऊषा गुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष सुनीता चिरानियाँ, इस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव राजेश अग्रवाल, अंकित केजरीवाल, आशीष अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, शशि शर्मा, अमित जायसवाल सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दिया है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
Copyright protected