विधायक विधान उपाध्याय ने किया स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन
बाराबानी। बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत नूनी ग्राम पंचायत में शनिवार देर संध्या नूनी मोड़ से कन्यापुर होते हुए जनार्दन तालाब तक स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया । विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की तीन विशेष जरूरतें हैं , जिनमें सड़क, स्ट्रीट लाइट और पेयजल शामिल हैं । मैं सभी समस्याओं को समाधान का प्रयास कर रहा हूँ, क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को एक-एक करके शुरू किया जाएगा ।
मतदान से पहले मैंने लोगों से वादा किया था कि इस इलाके की सड़कों से अंधेरे को दूर कर दूंगा , जिससे लोगों का याता-यात में मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा , इसलिये एडीडीए के सहयोग से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। बाकी अन्य सड़कों पर भी धीरे-धीरे स्ट्रीट लाइट लगाई जायेगी । नूनी पंचायत प्रधान ममनी बाउरी , पंचायत सदस्य माधव तिवारी, बाबू मिश्रा, पतित तिवारी, सुखेन तिवारी और कई अन्य उपस्थित रहे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View