माँ गन्धेश्वरी मंदिर निर्माण के लिए फंड देंगे विधायक उज्ज्वल चटर्जी
नियामतपुर जलोधी स्कूल के समीप शनिवार की सन्ध्या माँ गन्धेश्वरी पूजा के उपलक्ष्य पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात माँ गन्धेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ की गई प्रसाद वितरण किया गया । इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात की गई । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी उपस्थित थे ।माँ गन्धेश्वरी पूजा कमिटी के तरफ से अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
विधायक उज्जल चटर्जी ने कहा माँ गन्धेश्वरी पूजा की पूजा अर्चना प्रति वर्ष की भाँति इस बार भी आयोजित किया गया । उन्होंने पूजा कमिटी को अश्वासन दिया आप लोग माँ गन्धेश्वरी की मुर्ति स्थापित करने के लिए जमीन देखिये मैं विधायक निधि से मन्दिर तैयार कर दूँगा ।
रविवार को पूजा पाठ के बाद विशाल भन्डारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर आनंद लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गन्धेश्वरी समाज के अध्यक्ष तारा प्रसन्न घाँटी,उपाध्यक्ष सँजय सेन,सचिव सुजित साधु,मृणाल कान्ति दे,शिवराम दत्त,तनिया घाँटी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View