प्रखण्ड व अंचल के कई विभागों का विधायक ने किया समीक्षा, कार्यशैली में सुधार लाने का दिया निर्देश
प्रखंड के ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने प्रखण्ड व अंचल के कई विभागों की समीक्षा की। समीक्षा में कई कमियां भी मिली। जिसपर विधायक श्री अकेला ने जल्द ही उन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। वहीं विधायक श्री अकेला ने प्रखण्ड के सभी कर्मियों को समय पर ब्लॉक आने और जाने और अपने कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जनकल्याण से जुड़े कार्यो को ससमय निपटान करें। कोई भी आमजन को जनहित के कार्य के लिए दौड़ाए नहीं। ऐसी भी शिकायते मिल रही है कि कुछ दलाल व बिचौलियों नेता पदाधिकारी के नाम से भोली भाली जनता व लोगों से पैसे की उगाही कर काम करवाने की बात करते हैं। ऐसी बातें दुबारा नहीं होनी चाहिए दलालों व बिचौलियों के झांसे में नहीं आए और आम जनों से मधुरता से बात करते हुए उनका कार्य करें। दुबारा ऐसी शिकायते नही मिलनी चाहिए। वहीं बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने ब्लॉक में कर्मियों की कमी के कारण काम मे विलम्ब होने की बात रखा। समीक्षा बैठक में विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह,उप प्रमुख प्रीति गुप्ता, जिप सदस्य भाग2 रवि शंकर अकेला, मीडिया प्रभारी मनोज यादव, जवनपुर मुखिया जानकी यादव, चयकला मुखिया हेलाल अख्तर, ताजपुर मुखिया प्रतिनिधि मनु भगत, बालकिशुन यादव, देवलाल साव, राजेंद्र राणा, मनोज सिंह, यदुनंदन यादव, बैजू गहलोत, राजेश यादव, कोठारी सिंह, नरेश सिंह, डिंपू जैन, धीरेन्द्र दांगी, लालेश साहू, राजेश साव, बीरबल साव, दिगम्बर भुइँया, नवीन यादव, टू नू वर्णवाल, केशरी नायक, विवेक सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View