मंगलवार को प्रखंडों में जनता दरबार लगाएंगे विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन
मधुपुर 23 अगस्त। झारखंड मुक्ति मोर्चा के मधुपुर विधानसभा प्रभारी सह विधायक प्रतिनिधि हफीजुल हसन ने आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड और पंचायत स्तर पर जनता दरबार लगाने का प्रखंड पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है, एवं सभी प्रखंड कमिटी के पदाधिकारियों से कहा है कि जनता दरबार का कार्यक्रम सभी प्रखंडों में प्रत्येक मंगलवार किया जा रहा था।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम पर रोक लगाया गया था। जिससे आम जनता व लाभुकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, वृद्धा,विधवा, दिव्यांग पेंशन, पंचायत में मजदूर व प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराना है।
अगामी 25 अगस्त मंगलवार को जनता दरबार कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लगाया जाएगा। सिर्फ आवश्यक चीजों का निपटारा किया जाएगा। सभी प्रखंड व पंचायत कमिटी मंगलवार को अपने-अपने प्रखंडों में जनता दरबार कार्यक्रम लगाकर जन समस्याओं का समाधान करें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View