लूटकांड के शिकार ज्वैलरी दुकानदार से मिले विधायक राज सिन्हा , कहा बेलगाम हो रहे हैं अपराधी, दिनदहाड़े दे रहे डकैती को अंजाम
बैंक मोड़ जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े डाके की घटना काफी निंदनीय है। इस मामले में धनबाद विधायक राज सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल चाल जाने और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले के अनुसन्धान को लेकर अनुरोध किया।
ज्ञात हो कि बेलगाम अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े बैंक मोड़ इलाके में वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी। दिन में 10:30 बजे ही राजकमल मेन्सन जो कि बैंक मोड़ थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर है वहाँ अपराधियों ने दुकान को निशाना बनाया और 25 लाख का जेवर और सोना लेकर भाग निकले। घटना के दौरान अपराधियों ने दुकान के मालिक त्रिपुरारी वर्णवाल और स्टॉफ अभिषेक कुमार गुप्ता के साथ जमकर मार पीट भी किया था। इसी मामले को लेकर विधायक उनके आवास पर जाकर उनके जल्द ठीक होने का कामना किये और प्रशासन से माँग किये कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, बैंक मोड़ जैसे पॉश इलाके में ऐसी घटना घट जाए ये तो वाकई में हैरानी की बात है ही और समझ से भी परे है धनबाद में अपराधी बेलगाम हो गए है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View