72 वाँ वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन झारखण्ड सरकार कार्यक्रम के तहत विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया व्रीक्षारोपन
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह 72 वाँ वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन झारखण्ड सरकार कार्यक्र्म के तहत बोर्रागढ़ सामुदायिक भवन में मुख्य अतिथि पहुँची। इस मौके पर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपने हाथों से विरक्षरोपण भी किए। रेंजर आर के सिंह, एवं बोर्रागढ़ थाना प्रभारी शौरभ चौबे भी बतौर अतिथि इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे।
इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए विशेष महत्त्व रखता हैं, और हमसब एक संकल्प के साथ जैसे जल ही जीवन हैं का नारा देते हैं वैसे ही ‘एक पेड़ जिंदगी भर के लिए’ का भी नारा बुलंद कर सकते हैं। इसी बीच कई समाज के फरयदियों ने पूर्णिमा नीरज सिंह को अपनी वयथा बतलाई विधायक ने सबकी बातें बड़ी ध्यान से सुनी और जनता को उचित आश्वासन और कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस मौके पर झरिया विधायक के साथ, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, के डी पाण्डेय, पिंटू कुमार, गणेश वर्मा, मदन मोदी, करीम अंसारी एवं कॉंग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

