मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने वालों का जितेंद्र तिवारी ने जताया आभार
“कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये राज्य की नेत्री ममता बनर्जी की अपील पर दान देने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगता है कि दीदी के साथ राज्य की जनता चल पड़ी है और कह रही है कि दीदी तुम आगे चलो हम तुम्हारे साथ है” – सोनपुरबाज़ारी गाँव में विधायक जितेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को उक्त बातें कही .
विधायक को ग्रामीणों ने बुलाकर राहत आपदा कोष में दान का चेक सौंपा । गाँव के लगभग 55 लोगों ने जिसका जितना सामर्थ था उतना का चेक विधायक को सौंपा।
विधायक ने ग्रामीणों के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिये राज्य की जनता ने जिस तरह से अपनी मेहनत की राशि में से दान दे रही है उसको देख कर लगता है कि हमलोग कोरोना को जल्दी से जल्दी मात देकर पहले जैसा माहौल बनाने में कामयाब हो जाएँगे । उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और लॉक डाउन पर अमल करने के साथ मास्क लगाने का भी अपील गाँव वालों से किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View