विधायक जितेंद्र तिवारी ने अपने क्षेत्र में लोगों को विजयादशमी की शुभकामना के साथ मिठाई का पैकेट भेंट किया
पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा के लॉदुआ प्रखंड के इच्छापुर में गुरुवार 29 अक्टूबर को लख्खी मन्दिर का उद्घाटन करने के बाद विधायक जितेंद्र तिवारी ने सभी घरों में जाकर लोगों को विजयादशमी की शुभकामनायें देने के साथ सभी को मिठाई का पैकेट भेंट किया ,इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारी सबकी दीदी ममता बनर्जी का आदेश है सभी के घरों में जाकर शुभ विजया की शुभकामना देने के साथ मुख को मीठा कराये ।
इसी के तहत हमारे कार्यकर्ता पूरे विधानसभा के 60 हजार घरों में जाकर विजयादशमी की शुभकामना देने के साथ मिठाई का पैकेट देंगे,विधायक ने कहा कि माँ से प्रथना करता हूँ की सभी खुश रहे , तभी हम आगे बढ़ेंगे समाज में अलग अलग मत के लोग रहते है, लेकिन हमारी नेत्री से सिखलाया है कि चुनाव के पहले हम पार्टी के है ,लेकिन विधायक बन जाने के बाद आम जनता के है । जिन्होंने हमें वोट दिया या नहीं दिया हमें सभी को साथ में लेकर चलना है। विधायक के साथ लॉदुआ प्रखंड के टीएमसी अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी समेत कर्मी और नेता उपस्थित थे ।

Copyright protected