कम्युनिटी किचेन उद्घाटन के मौके पर चुनावी मोड में नजर आए विधायक जितेंद्र तिवारी, कई निर्देश एवं हिदायतें जारी की
पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लाउदोहा प्रखंड के नकाराकुन्दा के आदिवासी पड़ा , में तृणमूल छात्र परिषद द्वारा ,शुरू किया गया कम्यूनिटी किचन का उद्घाटन पांडेश्वर के विधायक सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को किया, यहाँ एक सप्ताह तक चलने वाले कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों को भोजन कराया जायेगा, इस अवसर पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी को जनता के साथ रहने को कहा है, टीएमसी के मुख्य संगठन के साथ ही छात्र-य़ुवा सभी उनके निर्देश का पालन कर रहे हैं।
यहाँ एक सप्ताह तक गरीबों को भोजन कराने के लिए कम्यूनिटी किचन की शुरूआत की है, युवा-छात्र यहाँ गरीबों को खिलाने के साथ समय बिताये, इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा, विधायक ने राज्य नेत्री द्वारा शुरु किया गया योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ,रूपश्री, कन्याश्री योजना लायी है ताकि दहेज प्रथा और कम उम्र में विवाह बंद हो, आदिवासी समाज में कभी दहेज प्रथा नहीं रहा है, लड़केवाले लड़की के परिवार को सबकुछ देते हैं, लड़कीवालों ने लड़की के पालन-पोषण में जितना खर्च किया है, उसके लिए एक आनुमानिक राशि तथा अन्य रिश्तेदारों के लिए भी राशि देनी पड़ती है, वहीं जब बारात में किसी महिला को ले जाना है तो इसके लिए मांझी बाबा या मोड़ल की अनुमति लेनी पड़ती है।
जिस भी महिला को बारात में ले जायेंगे, उसकी सारी जिम्मेदारी लड़के के पिता को लेनी होती है,समाज को आदिवासियों से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। क्योंकि एक ओर समाज में दहेज के लिए कुछ लोग बहुओं को जलाकर मार देते हैं, वहीं आदिवासी समाज ने सैकड़ों वर्षों से दहेज प्रथा को बंद कर रखा है। हमलोगों को उनसे काफी कुछ सीखने की जरूरत हैं, अन्य समाज में लोग निजी तौर पर आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन आदिवासी समाज के लोग कुछ सामूहिक रूप से करते हैं, समाज में मेलजोल उनसे सीखने की जरूरत है।
सात दिन आदिवासी समाज के साथ रहकर उनसे बारीकियाँ सीखें और खुद को समृद्ध करें। उन्होंने कहा कि यहाँ शीघ्र जाहेरथान का काम शुरू किया जाये। विधायक निधि से 2 लाख रुपये इसके लिए दिये जायेंगे। अगर इस राशि में पूरा नहीं होता है तो अगले वर्ष चुनाव के बाद पूरा करेंगे। आपलोगों ने युवाओं के द्वारा कराये जा रहे भोजन को स्वीकार किया, इसके लिए आपके प्रति कृतज्ञ हूँ, आगामी 30 जून को बड़े स्तर पर सभी आदिवासी भाई-बहन को लेकर हूल उत्सव आयोजित करेंगे। ममता बनर्जी के निर्देश के बावजूद कुछ स्थानीय नेताओं के अहंकार के कारण कुछ लोग हमसे दूर चले गये हैं।
पार्टी में जिसे भी रहना है सभी को ममता बनर्जी के नीति और आदर्श पर चलना होगा। उनकी नीति है गरीब, मेहनतकश जनता के साथ रहना। जो गरीब लोग हमसे दूर हुए हैं, विधायक के रूप में आपसे माफी मांगता हूँ, हमलोग अपनी गलती सुधारेंगे और भविष्य में गलती न हो इसका ध्यान रखेंगे। सभी वृहद तृणमूल परिवार में शामिल होकर ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करें । इस मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, चुमकी मुखर्जी युवा टीएमसी अध्यक्ष पलास पांडेय ,समेत कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
विधायक जितेंद्र तिवारी ने लाउदोहा प्रखंड के इच्छापुर में भी प्राथमिक कृषि को-ऑपरेटिव सोसाइटी का भी उद्घाटन किया ।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कृषि प्रधान विधानसभा होने के चलते इस कृषि को ऑपरेटिव सोसाइटी खुलने से किसानों को लाभ होगा और ममता बनर्जी की किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View