बैधनाथपुर पंचायत में खाद्य सामग्री वितरण के दौरान विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा ईश्वर ले रहे हैं परीक्षा
पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ,बैधनाथपुर पंचायत के दायनो और कुन्दा गाँव में , विधायक जितेन्द्र तिवारी ने गरीबों और जरूररतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया ।
इस अवसर पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आप सारे लोग काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। मैं आपके पास एक अनुरोध लेकर आया हूँ, ईश्वर कभी-कभी परीक्षा लेते हैं, हमारे पास जो भी है, ईश्वर का दिया हुआ है, ईश्वर किसी को ज्यादा देते हैं, तो किसी के पास जरूरत से भी कम है,।ईश्वर के दूसरे संतान, जिसके पास जरूरत के मुताबिक संसाधन नहीं है।
हम ईश्वर से सिर्फ लेते रहते है या जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं, इसकी परीक्षा भगवान ले रहा है,जिसके बाद क्षमता है, वह अपने आसपास के जरूरतमंद को बिना प्रचार के भोजन करायें, खाद्य सामग्री दे । इससे ईश्वर की कृपा बनने के साथ और ईश्वर और देंगे , इस अवसर पर सैकड़ों परिवारों के बीच चावल ,आटा, दाल ,समेत अन्य सामग्री दिया गया ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी संजीव दे ,टीएमसी युवा नेता विजय चौधरी ,शंकरानन्द आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View