केन्द्रा पंचायत के एबीपीट में विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया भोजन वितरण
पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के केन्द्रा पंचायत के एबी पीट में केन्द्रा पंचायत के टीएमसी कर्मियों द्वारा बुधवार को जरूररतमन्दों के बीच तैयार भोजन वितरण किया गया ।
इस अवसर पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने उपस्थित होकर शारीरिक दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए लोगों को भोजन लेने की अपील की ।
विधायक ने केन्द्रा पंचायत के बूथ कर्मियों को मास्क और सेंटिराइजर दिया और कहा कि हमारे सभी टीएमसी कर्मी हमारी नेत्री ममता बनर्जी के सैनिक के रूप में कार्य कर रहे है । इलाके में कोई भूखा नहीं रहे इसके लिये भोजन का इंतजाम करने के साथ जरूररतमन्दों की सेवा कर रहे है।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हमलोगों को जीवन का हिस्सा बनाकर सत्तर्कता के साथ चलना पड़ेगा और स्वास्थ्य मंत्रालय की दिशानिर्देश को मानना पड़ेगा। क्योंकि सत्तर्कता ही कोरोना से बचाव का सही उपाय है और इसमें हमलोगों की जीत होगी ।
इससे पहले विधायक को पहुँचने पर पंचायत सदस्य खोखन मुखर्जी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View