खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबाज़ार में पथश्री योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया उद्घाटन
पांडेश्वर। पथश्री योजना के तहत सोमवार को हरिपुर पंचायत के खुट्टाडीह सुकबाज़ार में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
इस अवसर विधायक ने कहा कि हमारी नेत्री ने पथश्री योजना के तहत पूरे बंगाल में सड़क निर्माण करने की जो अभियान चला रखा है, उसी के तहत सुकबाज़ार से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है और सड़क निर्माण का कार्य हो जाने से आवाजाही आसान हो जायेगी ।
इस वर्ष के अंत तक सड़क निर्माण करने का अल्टीमेटम भी कार्य पाने वाले ठेकेदार को दिया गया है, आपलोग का भी दायित्व बनता है कि निर्माण कार्य को देखे और उसकी गुणवत्ता की जाँच भी करे। विधायक द्वारा पिछले वर्ष कराये गये छठ तालाब के पास तक भी सड़क का निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया और कहा कि छठ पूजा तक सड़क का निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों को वर्षों से सड़क निर्माण की मांग भी पूरा हो जायेगा।
खुट्टाडीह कोलियरी सुकबाज़ार में मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय का भी उद्घाटन विधायक ने किया और बच्चों के बीच गाँधी जी की जीवनी सत्य और अहिंसा पुस्तक का वितरण भी किया ,उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का महत्त्व तभी सफल होगा जब यहाँ के शिक्षित युवक पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तक से ज्ञान अर्जित करके अपनी प्रतिभा को निखारेगे ।
इस अवसर पर हरिपुर पंचायत के प्रधान ,उप प्रधान समेत सभापति मदन बाउरी ,जिला परिषद विभागाध्यक्ष ज्योति कुमारी ग्वाला स्थानीय टीएमसी कर्मी ओमप्रकाश पासवान ,मनोज राम समेत भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे ।

Copyright protected