विधायक जितेंद्र तिवारी ने अपने विधानसभा के 12 पंचायतों के लिए 24 सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन दिया
पांडेश्वर विधानसभा के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने अपने क्षेत्र में व्यस्त कार्यक्रम के बीच हरिपुर में अपने विधानसभा के 12 पंचायतों में 24 सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन वितरण किया और कोरोना को मात देने के लिये नियमित पंचायत इलाकों में स्प्रे कराने और देखभाल करने की जिम्मेवारी प्रधानों को दी।
लाउदोहा प्रखंड के 6 पंचायतों को स्प्रे मशीन प्रखंड अध्यक्ष और जिला परिषद विभागाध्यक्ष सुजीत मुखर्जी को सौंपा । पांडेश्वर प्रखंड के 6 पंचायतों के लिये स्प्रे मशीन सभापति मदन बाउरी के हाथों सौंपी गयी ।
विधायक ने मिलन संघ द्वारा सैकड़ों जरूररतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री वितरण कार्य की सराहना की ओर राहत आपदा कोष में 30 हजार की सहायता राशि देने पर धन्यवाद दिया । विधायक सोशल डिस्टेंसिग बनाकर और साफ सफाई के साथ कोरोना वायरस को मात देने के लिये लोगों का आवाहन किया ।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिग को नहीं मान रहे है यह गलत है और जबतक हमलोग स्वयं जागरूक नहीं होंगे तब तक कोरोना को कैसे मात देंगे इसलिये हमलोगों को जागरूक होकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की दिशानिर्देशों का पालन करना होगा तभी हम वैश्विक महामारी कोरोना को मात देंगे ।
इस अवसर पर टीएमसी नेता गोपीनाथ नाग, बहुला पंचायत प्रधान बीरबहादुर सिंह, गुरुदास चक्रवर्ती के अलावा सभी पंचायतों के प्रधान समेत टीएमसी कर्मी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View