कनकनी गोलीकांड का आरोपी विधायक ढुल्लू समर्थक अरुण हुआ गिरफ्तार, लॉकडाउन में निकला था सब्जी खरीदने
लोयाबाद पुलिस ने शुक्रवार को बाँसजोड़ा में औचक छापेमारी कर कनकनी मारपीट व गोली कांड में फरार चल रहे अभियुक्त अरूण चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कनकनी निवासी अरुण लाॅक डाउन के दौरान सब्जी खरीदने बाँसजोड़ा स्टेशन के पास पहुँचा था, जहाँ से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा ।
अरूण चौहान विधायक ढुल्लु महतो का समर्थक बताया जाता है। मालूम हो कि 8 अक्टूबर 2019 को वर्चस्व को लेकर कनकनी में ढुलू महतो व जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच मारपीट व गोली चालन की घटना घटी थी।
इस कांड में सदेश चौहान के फर्द बयान पर 23 नामजद व 10 -12 अज्ञात तथा हीरा भुइंया की शिकायत पर 18 नामजद व 10 -15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस वारदात में प्राण चौहान व सदेश चौहान नामक दो व्यक्तियों को गोली लगी थी।इसी मामले में अरूण फरार चल रहा था । छापेमारी का नेतृत्व एएसआई दुंबी पडैया कर रहे थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View