विधायक सह केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने झांझरा जीएम के साथ श्रमिकों के समस्याओं को लेकर बैठक किया
पंडावेश्वर। कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस के महामंत्री और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने शनिवार को झांझरा क्षेत्र में महाप्रबंधक एके शर्मा के साथ श्रमिकों के समस्याओं का समाधान समेत अन्य मुद्दों को लेकर बैठक किया। विधायक ने महाप्रबंधक से कहा कि कर्मियों की लंबित पदोन्नति को निकालना होगा ।
कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर प्रबंधन ध्यान दे ,श्रमिकों कीकालोनियों में साफ सफाई के साथ मूलभूत सुविधाओं को प्रबंधन उपलब्ध कराये , झांझरा के केकेएससी नेता बिंदु जस और विवेक मंडल ने भी महाप्रबंधक से श्रमिकों की कुछ समस्याओं को उठाया और समाधान करने की मांग किया।
विधायक ने कहा कि केकेएससी श्रमिकों की जायज मांगों को लेकर ही प्रबंधन पर दबाव बनाता है और प्रबंधन से समाधान करने की मांग करता है। महाप्रबंधक एके शर्मा ने विधायक द्वारा सभी जायज मांगों को पूरा करने का भरोसा विधायक को दिया। बैठक में कार्मिक प्रबंधक माधुरी भी उपस्थित थी। झांझरा पहुँचने पर विधायक हरेराम सिंह को केकेएससी और टीएमसी कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ फूलमाला देकर स्वागत किया और नारा लगाया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View