खनन विभाग व सीओ ने मारा छापा, मालिक मैथन निवासी सुदेश सिंह, मुंशी मुन्ना मिश्रा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
धनबाद । मैथन ओपी क्षेत्र स्थित माँ कल्याणेश्वरी सिरामिक में सीओ एज्ञारकुंड अमृता कुमारी व जिला खनन विभाग दिलीप कुमार के संयुक्त रूप से शनिवार को छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान WB37D 6304 ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था। इसी क्रम में लदे लगभग 13टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया गया। छापेमारी में रेफैक्ट्री के मुंशी मुन्ना मिश्रा हिरासत में लिया गया।
मौके पर से वजन कांटा व बिना नंबर का बाइक पर लदे कोयला को भी जब्त किया गया। इधर भट्टा में मौजूद मुंशी मुन्ना मिश्रा पुलिस हिरासत में है। जहाँ पूछताछ की जा रही है।
मैथन पुलिस रिपोर्ट के अनुसार माँ कल्याणेश्वरी सिरामिक फैक्ट्री के मालिक मैथन निवासी सुदेश सिंह, गिरफ्तार रजनीश कुमार उर्फ मुंशी मुन्ना मिश्रा, बैजनाथ मंडल, गौतम कुमार, बिना नंबर के बाइक मालिक , कोयला लदा ट्रक मालिक व अन्य अज्ञात के खिलाफ मैथन ओपी में ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
बताया जा रहा है कि रिफैक्ट्री के आड़ में मैथन पुलिस के आशीर्वाद से अवैध कोयले का कारोबार फल-फूल रहा था। मैथन पुलिस पूरी तरह से सेटिंग था। इसलिए अबतक कोई कार्यवाही नहीं कि गयी थी। जिला खनन विभाग व वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर छापा मारा गया। क्षेत्र में चाचा बना है कि मैं तन ओपी क्षेत्र में कई अवैध काम हो रहे हैं। लेकिन पुलिस पूरी तरह से मूर्ख दर्शक बनी हुई है खाकी का रंग अवैध काम व कारोबारियों के सामने फीकी पड़ गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View