विकास की पोल खोल : सड़क पर मिनी बस खड़ा कर जताया विरोध
नियामतपुर :- सड़क की जर्जर अवस्था से नाराज बस चालक व स्थानीय लोगो ने मिठानी के रानीसायर मोड़ पर बुधवार(6 सितंबर) को सड़क जाम कर इस दुर्व्याव्स्था के खिलाफ घंटो विरोध जताया.
बाद में स्थानीय पार्षद व नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लोगो को शांत कराया।
उचित कदम उठाने का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क अवरुद्ध समाप्त हुआ.
बहुत पुराना गाँव है मिठानी
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मिठानी गाँव सदियों पुराना गाँव है और आवादी के लिहाज से भी काफी बड़ा गाँव है. इस गाँव के रास्ते से आसनसोल के चित्र से होकर राधानगर होते हुए मिठानी गाँव से होकर चिनाकुड़ी को हजारो लोग रोजाना आवागमन करते है.
विभाग बदला पर सड़क नहीं
वही बताया जाता है कि उक्त सड़क पहले जिला परिषद् के अंतर्गत था जो अब पीडब्लूडी के अधीन हो गया है.
लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस है. कभी इसकी मरम्मत भी नहीं करायी जाती है.
इया सम्बन्ध में विभागीय स्तर पर कई बार शिकायत किया जा चूका है.
काफी व्यस्त है यह सड़क फिर भी इसकी हो रही है अनदेखी
वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जरुरत से अधिक दबाव है, हजारो लोग प्रत्येक दिन इस सडक का व्यव्हार करते है,
वही मी नी बस भी काफी संख्या में इस रास्ते से गुजरती है.
सड़क पर गड्ढे होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है
सड़क पर खड्डे हो जाने वा जहाँ तहां से टूट जाने के कारन आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है.
विगत दो दिनों पूर्व ही एक मिनी बस बिजली पोल से टकरा गयी थी।
जिससे कई स्कूली बच्चो से यात्रि भी बाल-बाल बचे थे।
एक मिनी बस मलिक पी.चक्रवर्ती ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि
आये दिन बस में कुछ ना कुछ खराबी होते ही रहती है।
इसी दौरान यदि नियंत्रण खो जाए तो दुर्घटना भी हो जाती है।
तंग आकार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मिनीबस मालिकों और कर्मियों ने ही किया सड़क जाम
इसी स्थिति से तंग आकर बुधवार को मिनी बस के मालिक व कर्मीयो समेत स्थानीय लोगो ने
बीच सड़क पर मिनी बस खड़ी करके रानिसायर मोड़ को जम कर दिया.
खबर पाकर नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, पार्षद नेपाल चौधरी,
उत्तम बाउरी व राजू कर्मकार मौके पर पहुंचे और विधायक उज्जल चटर्जी को फोन के माध्यम से जानकारी दी.
विधायक उज्जल चटर्जी ने दिया आश्वासन
विधायक ने सभी पार्षदों संग एडीडीए कार्यालय में बैठक कर जल्द ही इस समस्या का हल निकालने को कहा है,
जिसके बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम हटा कर आवागमन सामान्य किया.
फोटो:बी०शर्मा
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected