टेनिस में मेदनीपुर की टीम बना विजेता
दुर्गापुर टेनिस क्लब के मैदान में नोवा इंटर डिस्टिक टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में मेदनीपुर की टीम चैंपियन हुआ और दुर्गापुर की टीम उपविजेता बनी। रविवार रात में हुए फाइनल मुकाबला में मेदिनीपुर प्रतीक बसु और अंतरीप गिरी की जोड़ी ने दुर्गापुर के आलोक गरोदिया और इफ्फितकार की जोड़ी को पराजित किया। इसके अलावा वेटरन डबल्स में बांकुड़ा के अरिंदम मांझी और सुबीर की का जोड़ी ने बालूरघाट के शांतनु दे और ऋषिकेश चक्रवर्ती की जोड़ी को पराजित किया।
ओपन सिंगल में डीएसपी के अर्नब भट्टाचार्य ने देबांजन चौधरी को पराजित किया। पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य रूप से विधायक विश्वनाथ पड़ियाल के अलावा टेनिस क्लब के अध्यक्ष अशोक चांडक, सचिव योगेश महेश्वरी, टूर्नामेंट के डायरेक्टर राकेश गुप्ता, बनवारी खेतान आदि मौजूद थे।
इसके अलावा बंगाल टेनिस एसोसिएशन के सुजॉय घोष, सपन कुंडू, चीफ कोच गैरी मौजूद थे। मौके पर इंद्रजीत सेनगुप्ता, मिलानी सेनगुप्ता, हिमांशु बक्शी,पवन महेश्वरी, सुब्रत चटर्जी, विनोद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अजीत सिंह, अजीत पाल सिंह, रौनक चांडक, अनिल सिंह, अरुण सराया आदि मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						