झंडा बाद हिंदी जूनियर हाई स्कूल में “मिड डे मील” की शुरुआत
मंगलवार की सुबह को नगर निगम के 16 नंबर वार्ड झंडा बाद रविंद्र पल्ली में दोपहर को नगर निगम की ओर से मिड डे मील की शुरुआत की गई इस मौके पर उपस्थित 16 नंबर वार्ड पार्षद सुशील चटर्जी एम आई सी हेल्थ राखी तिवारी, एमआईसी (विद्युत) धर्मेंद्र यादव नगर निगम के एजुकेशन एमआईसी अंकिता चौधरी सहित “झंडाबाद जूनियर हिंदी हाई स्कूल” के शिक्षक और शिक्षिका तथा अभिभावक मौजूद थे सुशील चटर्जी ने बताया कि झंडाबाद हिंदी जूनियर हाई स्कूल में स्थायी शिक्षक नहीं होने के कारण मिड डे मील चालू नहीं किया जा सका था मगर इलाके के कुछ व्यक्तियों के सहयोग तथा अभिभावकों का रोजाना ही मिड डे मील के लिए आ रहे प्रस्ताव को देखते हुए नगर निगम में मिड डे मील के लिए कहां गया था। उसके बाद से नगर निगम ने किया उद्योग लेकर इसे चालू कराने में मदद की है । इस स्कूल में पांचवी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की जाती है। अभी 400 छात्र-छात्राएं हैं जिसमें 3:30 सौ छात्र-छात्राओं को आज से मिड डे मील शुरू कर दी गई।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

