एम आई सी गुरदास चटर्जी घोसित डिप्टी मेयर सन्मानित: सुरजीत सिंह मक्कड़
रविवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल की तरफ से आसनसोल नगर निगम के नव नियुक्त मेयर परिषद गुरदास चटर्जी एवं घोषित डिप्टी मेयर अभिजीत घटक को सम्मानित किया गया। संस्था की तरफ से सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया हम लोग जनप्रतिनिधियों को मोमेंटो और मैडल देकर सम्मानित किया है, आसनसोल की सेवा जिस तरह सेवा कर रहे हैं काफी सराहनीय है। सिख वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रमों में सिख समाज के कार्यक्रमों में हर समय इन लोगों का भरपूर सहयोग रहता है।
सिख वेलफेयर सोसाइटी के उप प्रधान हरजीत सिंह बग्गा सचिव रणजीत सिंह दोल सलाहकार गुरदीप सिंह जॉइंट सचिव हरजीत सिंह मक्कड़ पार्षद गुरमीत सिंह, गुरमीत सिंह बिल्लू सलाहकार ने बताया कि हर समय सोसाइटी सामाजिक कार्यक्रम में सहयोग करती रहती है शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म उत्सव 28 सितंबर 9 अक्टूबर को एजुकेशन अवार्ड का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस विषय पर भी कार्यालय में बैठक हुई एवं किस तरह से दोनों कार्यक्रमों को और अच्छे और बेहतर ढंग से किया जाए इस पर विचार विमर्श हुआ ।

Copyright protected
प्रिंटिंग से जुड़ी आपकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए एकमात्र संस्थान
नोट : होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है । अभी फोन करें या फिर व्हाट्सऐप करें - 9679109166
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View