मेरी बात — ” यहाँ मिले तो मिले ऊपर कोई नहीं मिलेगा ” @ अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार
मेरी बात =–= **”कान खोलकर सुन लें और ख़बरदार यहाँ मिले तो मिले ऊपर कोई नहीं मिलेगा “**🤔🤔 ✍️✍️ — अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार
आज का यह टॉपिक एक सुःखद अहसास की ओर ईशारा कर रही हैँ और वो हो भी क्यों ना ज़ब बात अपने ऊपर से शुरू होकर अपने ऊपर ही ख़त्म हो जाए तो फिर किया कहने हालांकि इस सन्दर्भ में एक कहावत काफी विश्वविख्यात हैँ कि” संगत से गुण होत हय ” #और असंगत से गुण जात # इस आशय को समझने के लिए हमें अपने जीवन में काफी पीछे जाना होगा तब बात समझ में आएगी कि यह शब्द क्यों लिखा और कहा जा रहा हैँ जबकि मेरी ओर से हाथ जोड़कर सभी दोस्तों बंधुवो से आग्रह होगा कि प्लीज करके आप सब यही तक के लिए हमारे साथ सही पुर्वक से रहे हैँ, रहे थे, या रहेंगे किन्तु अगर मगर के चक्कर में पड़कर किसी के बहकावे से एक कदम दूर होकर ऊपर मिलने की कोशिश नहीं करेंगे क्योंकि यहाँ तो हमसब काफी अच्छे से थे किन्तु वहाँ का कोई भरोसा नहीं हैँ, था,और होगा इसीलिए इस आर्टिकल को लिखने से पहले मैंने साफ – साफ कहा हैँ कि कान खोलकर सुन लें यहाँ मिले सो तो ठीक हैँ किन्तु ऊपर कोई नहीं मिलेगा अब बात आती हैँ कि इस जीवन में किसने किया खोया और किया पाया तो सभी लोग एक बात अच्छी तरह से समझ लें कि आप और हम जो कुछ भी बोये हैँ वहीँ काटेंगे इसको आप करनी का फेर देर ना सवेर की भी संज्ञा दे सकते हैँ क्योंकि अगर आप प्यार बांटे हैँ तो प्यार मिलेगा और नफरत बांटे हैँ तो नफरत ही मिलेगा यही इसका सार विन्दु भी हैँ चुकि यह जीवन आपका हैँ और काफी अनमोल भी हैँ इसको यूँ ही अनर्गल की तरह ना नष्ट करें स्वयं को एकाग्रता के भाव से परिपूर्ण कर इस समाज को अपने होने का 100% का अहसास अवश्य कराये और तत्काल प्रभाव से सभी मामलों का निष्पादन और निपटारा अवश्य करें क्योंकि वक्त निकल रहा हैँ और एक दिन आप और हम भी निकल लेंगे यही एक कड़वी सच्चाई हैँ जो की एक दिन होना हैँ सो फ्रेंड्स बी केयरफुल अभी भी काफी समय हैँ और अब अगर नहीं चेते तो आगे भी नहीं चेतेंगे किया इस भावना के साथ यहाँ मिले तो मिले ऊपर कोई नहीं मिलेगा ✍️✍️
सबों का आभार
अरुण कुमार
मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क
भागवत ग्रुप कारपोरेशन
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View