मेरी बात,,,, इंसान की इंसानियत आज के वक्त की हैँ माँग,,,,, लेखक सह पत्रकार, अरुण कुमार, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क
मेरी बात,,,,इंसान की इंसानियत आज के वक्त की हैँ एक आवाज़,,,,अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार,,,, आज के इस कलयुगी समाज में एक मनुष्य को कई कई दुविधा से दिन प्रतिदिन दो और चार होना पड़ता हैँ किया कारण हैँ कि आज हमारा हो या आपका परिवार सबके सब अपने मन में अहम् और वहम बैठाकर अपने जीवन को जीते जा रहे हैँ सबके सब इसी दुविधा में इस अपने अनमोल जीवन के साथ एक तरह से खिलवाड़ करते जा रहे हैँ, हालांकि कहने और सुनने में ये तो कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं लग रही हैँ किन्तु अगर आप एकाग्रचित मन से सोचेंगे तो सारी बातें क्लियर हो जाती हैँ कि एक मनुष्य को अपने अंदर की मनुष्यता को अपने मन मंदिर से निकाल कर सबके प्रति समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए किन्तु यदा कदा कुछ मनुष्य ही आज के इस कलयुग में अपने आपको समर्पित कर पाते हैँ वैसे मनुष्य का यह जीवन जीत से शुरू होकर जीत के साथ ही खत्म होना चाहिए ऐसा मेरा मानना हैँ कदापि चाह कर भी एक इंसान को अपनी इंसानियत कभी नहीं भूलनी चाहिए जैसा की आज के तारीख में एक इंसान नहीं कर पा रहा हैँ वैसे एक कहवात यह भी बोला जाता हैँ कि व्यवहार से प्यार बढ़ता हैँ, प्यार से सम्मान मिलता हैँ, सम्मान से मान बढ़ता हैँ और मान बढ़ने से इंसान का समाज में नाम बढ़ता हैँ और एक बार नाम जिसका समाज में अगर बढ़ जाता हैँ तो उन्हें ही यश की प्राप्ति होती हैँ जिसका की वो इंसान सदैव हक़दार होता हैँ किन्तु सभी लोग भाग्य और कुंडली तथा भगवान के भरोसे इस इंसान रूपी इंसानियत को भूल चुके हैँ जैसा की अकसर देखा जा रहा हैँ, अपने सुख को छोड़ दूसरों का दुःख ढूंढने में इंसान अपनी इंसानियत को खोता जा रहा हैँ और आज का इंसान जस्ट इमेजिन के तर्ज पर कार्य को अंजाम दिए जा रहे हैँ तभी समाज उस इंसान को एक्सेप्ट नहीं कर पाता हैँ तो प्लीज इस इमेज से बाहर निकले क्योंकि समाज एक सिस्टम से चलता हैँ जिसके लिए सबों को मिलकर प्रयास करना चाहिए जैसे एक चना भाड़ को नहीं फोड़ सकता ठीक उसी तरह एक इंसान समाज को बदल नहीं सकता,वैसे एक कहावत ये भी हैँ कि अपने लिए तो सभी जीते हैँ जो दूसरों के लिए जिए तो बात कुछ और ही निराली हो जाती हैँ,,,, सबों को समर्पित, आभार,
, अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार,,,,,,,, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क,
शाखा प्रबंधक,,,, भागवत ग्रुप कारपोरेशन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View