मेरी बात — भाजपा को झारखण्ड में भी उत्तरप्रदेश की तरह अपने तीन मुख्यमंत्री चेहरों के साथ चुनावी बिगुल फूँकनी चाहिए – लेखक सह पत्रकार,अरुण कुमार
मेरी बात —– राजनीती विश्लेषण,,,,, भाजपा को उत्तरप्रदेश की तरह ही झारखण्ड में भी अपने तीन मुख्यमंत्री चेहरों के साथ उतरनी चाहिए ऐसा मुझे लगता हैँ क्योंकि ऐसा इसलिए की झारखण्ड शुरू से ही एक प्रकार से तपोवन की भूमिका में रही हैँ और यहाँ के जनजातीय समीकरण की अगर हम बात करें तो कई मायनों में जातिवाद की समीक्षा करना यहाँ जरुरी हो जाती हैँ अब बात आती हैँ कि अगर हम तीन मुख्य्मंत्री को मोदी जी से आगे रखकर चलते हैँ तो वे नाम कौन कौन से होंगे तो मेरे हिसाब से पहला नाम — 1 बाबूलाल मरांडी – 2, अर्जुन मुंडा और अंत में 3 – अमर बाउरी ये तीन नाम झारखण्ड में भाजपा की खोई हुई सत्ता को वापस दिला सकते हैँ ऐसा मुझे लगता हैँ क्योंकि एक साथ इन तीनों नेताओं को अगर जिम्मेदारी दे दी जाए तो भाजपा वापस सत्ता पर काबिज हो सकती हैँ जिसकी काफी संभावना भी हैँ चुकी भाजपा को अगर झारखण्ड में सत्ता चाहिए तो टीम वर्क की भांति कार्य करना होगा जो की इन तीन नेताओं में आज के डेट में दिखाई दे रहा हैँ और इन तीनों को एक बार अवश्य भाजपा आजमाकर देखे रिजल्ट अवश्य ही पॉजिटिव होगा और भाजपा का सुखाड़ ख़तम हो सकता हैँ और वापस झारखण्ड की सत्ता पर काबिज हो सकती हैँ आज का यह विश्लेषण कई मायनों में खास हैँ बाकी सब राजनीती ही हैँ किन्तु सत्यता तो ये भी हैँ कि सभी नेताओं को आम जनता के मुद्दे को ध्यान में रखकर ही कार्य करना चाहिए और जमीन से जुड़कर ही कार्य करना होगा अन्यथा ये जनता हैँ सब जानती हैँ और जब जब जनता जागती हैँ तो सरकार ही बदल देती हैँ,तभी तो जनता जनार्दन ही सर्वोपरि कहलाती हैँ
आभार
अरुण कुमार, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क,( भागवत ग्रुप कारपोरेशन )

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View