ईसीएल कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने किया बंकोला क्षेत्र का किया निरीक्षण
पांडेश्वर । ईसीएल के कल्याण बोर्ड के मजदूर संगठनों के सदस्यों ने बुधवार को बंकोला क्षेत्र का दौरा किया और कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। सदस्यों ने कुमाडीह ए कोलियरी में एक पम्प हाउस का उद्घाटन किया और श्रमिक आवासों का निरीक्षण करने के बाद ,कोलियरी अस्पताल ,केंटीन,रेस्ट शेल्टर , कम्युनिटी सेंटर ,आरो प्लांट का निरीक्षण कल्याण बोर्ड सदस्यों ने किया ।
इससे पहले क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा , क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसपी राय, सिविल अभियंता राजमनोहर ,समेत अन्य अधिकारियों ने ईसीएल के कल्याण बोर्ड सदस्य एटक के आरसी सिंह, बीएमएस के धनंजय पांडेय,एचएमएस के नागेश्वर मोदी, इंटक के गणेश राय,सीटू के रणजीत मुखर्जी ,और यूटीयूसी के माधव बनर्जी को पुष्प देकर स्वागत किया। कल्याण बोर्ड सदस्य आरसी सिंह और धनंजय पांडेय ने बताया कि श्रमिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रबंधन कैसे उपलब्ध कराती है, उसी का निरीक्षण करने के लिये बोर्ड सदस्य आये है और जो भी कमिया पायी जायेगी उसे ईसीएल कल्याण बोर्ड की बैठक में उठाकर समाधान किया जायेगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View