यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक संपन्न
उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक संपन्न हुई।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि अनुबंध पर कुल 16 लोगों की नियुक्ति होनी है। जिसमें डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोऑर्डिनेटर (डीपीपीएम), कॉन्सिलर डीआरटीबी, स्टैटिसटिकल एसिस्टेंट एवं मेडिकल अफसर के पद पर एक-एक, टीबीएचवी, सिनियर ट्रिटमेंट लैब सुपरवाइजर (एसटीएलएस) के लिए दो-दो, लैब टेक्नीशियन 3 एवं एसटीएस के पद पर 5 लोगों की नियुक्ति होनी है।
उन्होंने बताया मार्केटिंग अफसर एवं स्टैटिसटिकल एसिस्टेंट को छोड़कर अन्य पदों के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। मेडिकल अफसर एवं स्टैटिसटिकल एसिस्टेंट के लिए फिर से नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी। शेष अभ्यर्थियों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि दस दिन में निर्धारित कर संबंधित अभ्यर्थियों को इसकी विभिन्न माध्यमों से सूचना प्रेषित की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास, नोडल पदाधिकारी डॉ० एसएम जफरुल्लाह, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, एनडीसी अनुज बांडो, डीएमएफटी अफसर नितिन कुमार उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View