शियाकुलबेड़िया में स्वर्गीय पोरेश मंडल, रतन मिश्रा की शहादत दिवश पर मेयर ने दी श्रधांजलि
सालानपुर। सालानपुर ब्लाक अंतर्गत कल्या पंचायत स्थित शियाकुलबेड़िया (धड़ाशपुर) गाव में विगत 1 जून 1993 को शाहिद हुए पोरेश मंडल एंव रतन मिश्रा के याद सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधवार सुबह 29वाँ शहीद दिवस मनाया गया। आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने शहीद वेदी एंव शहिद पोरेश मंडल एंव रतन मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शहीदों को पुष्पाजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया माकपा के काला साम्राज्य वर्ष 1993 में कांग्रेस से प्रधान रहे पोरेश मंडल तथा रतन मिश्रा को तत्कालीन सीपीएम के गुंडों द्वारा दो लोकप्रिय कांग्रेसी नेताओ की निर्मम हत्या कर दी गई थी, आज उस निर्मम हत्याकांड को 29 वर्ष हो गए, प्रतिवर्ष आज के ही दिन ही दोनों शहीद नेताओं की स्मरण सालानपुर में शहीद दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा की राज्य कि जनता माकपा की नीतियों और खुनी खेल से त्रस्त होकर लाल पार्टी को नकार दिया, आज पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पुरे पश्चिम बंगाल का स्वर्णिम विकाश हो रही है। मोके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो० अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपती मंडल, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, महिला तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अपर्णा रॉय, उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, उपप्रधान बन्दना मंडल, कल्ला पंचायत प्रधान श्रीकांत पातर, स्वर्गीय पोरेश मण्डल के परिजन, दिनेश लाल श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View