डीबुडीह चेक पोस्ट पर पार्किंग, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं के लिए मेयर ने किया निरीक्षण
कल्यानेश्वरी। आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय ने शुक्रवार बंगाल-झारखंड सीमा पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19(2) पर डुबुडीह चेक पोस्ट के समीप स्थित भारी वाहनों के पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया।
पश्चिम बर्दवान जिला के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल-झारखंड के सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट के समीप स्थित भारी वाहनों के लिए पार्किंग है, जहाँ झारखंड समेत अन्य राज्यों से आने वाले भारी वाहनों की पार्किंग होती है।
जहाँ पर कोई सुविधा नहीं होने के कारण वाहन चालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वही शुक्रवार को मेयर ने क्षेत्र का दौरा कर बताया कि इलाके में पार्किंग की समस्या है, साथ ही यहाँ कोई टैक्स या पार्किंग शुल्क नही लिया जा रहा है इसलिये हमलोगों का प्रयास है कि क्षेत्र में सौचालय समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो एंव आसनसोल नगर निगम द्वारा संचालित किया जाए, इसी उद्देश्य से आज क्षेत्र का दौरा किया गया है।
पार्किंग को बहुत ही सुन्दर बनाने की योजना बनाई जा रही है। मौके पर डिप्टी मेयर वसीमुल हक, वार्ड पार्षद मुनमुन मुखर्जी समेत अन्य मौजूद रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View