सालानपुर ब्लॉक में मेयर ने किया पीसीसी सड़क, हाई मास्क लाइट एवं ओवर हेड समर पम्प का उद्घाटन
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत शनिवार को मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय की उपस्थिति में कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसमें नमोकेशिया प्राथमिक विद्यालय के निकट 12 लाख पचास हजार की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन।
कुशूमकनाली में लगभग 12 लाख की लागत से पीसीसी सड़क उद्घाटन। जीतपुर फुटबॉल ग्राउंड तथा रामपुर गाँव में हाई मास्क लाइट एवं अरविंद नगर शनि मंदिर के निकट लगभग 4.5 लाख की लागत से ओवर हेड टैंक समर पम्प का उद्घाटन किया गया। मौके पर उपस्थित मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी के प्रयास से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। योजनाओं का लाभ जो तृणमूल के साथ है, या जो साथ नहीं है सभी को बराबर मिल रही है, इसीलिए प्रगतिशील पार्टी और नेता पर विश्वासरखें ताकि क्षेत्र का स्वर्णिम विकास हो सके।
मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति विद्युत मिश्रा, उत्तर रामपुर जीतपुर प्रधान तापस चौधरी, अपर्णा रॉय, वीर सिंह, सुजीत मोदक समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View