घटवाल आदिवासी समाज के साथ मेयर बिधान उपाध्याय ने मनाया कर्मा पर्व
सालानपुर| घटवाल आदिवासी समाज के तत्वाधान में भुईयां घटवाल समाज युवा कल्याण समिति द्वारा गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक के जीतपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत के उत्तर रामपुर फुटबॉल मैदान में पंचम वर्ष सामूहिक कर्मा पुजा और उत्शव धूमधाम से मनाया गया। इस महा कर्मा पूजा आयोजन में पश्चिम बर्दवान जिला समेत अन्य क्षेत्रों के भारी संख्या में भुईयां घटवाल समाज के लोगों ने भाग लिया|
कर्मा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद् मोहम्मद अरमान, समाजसेवी भोला सिंह समेत घटवाल आदिवासी समाज के लेखक शक्तिपदो भुइयां उपस्थित रहें|
महिलाओं ने रीति-रिवाज के अनुसार विधायक का ढोल नगाड़ो के साथ उन्हें सम्मानित किया। मेयर ने करमा देवता के समक्ष दीप प्रजवलित एवं आरती के साथ पूजा किया।
इस दौरान बिधान उपाध्याय ने कहा कि सालानपुर ब्लॉक के आदिवासी घाटवाल समुदाय हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कर्मा उत्सव मना रहे है। उन्होंने कहा कि वह हर साल इस महोत्सव में आते हैं। घाटवाल समाज के विकास के लिए जिस तरह की मदद की जरूरत होगी, वह हमेशा तत्पर रहेंगे|
घटवाल समाज के अध्यक्ष सहदेव राय ने कहा कि यह महोत्सव काफी समय से होता आ रहा है हालाँकि, सालानपुर ब्लॉक का यह सामूहिक कर्मा त्योहार पांचवें वर्ष आयोजित किया गया है। यह पूजा सात दिनों तक चलता है, उत्सव में महिलाएं अपने भाई एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिये करमा पेड़ की शाखाओं को सात दिनों तक पूजा अर्चना करती है।
आदिवासी घाटवाल समाज की ओर से सचिव शिबू रॉय, एस.एन रॉय, शंकर रॉय, लाखा रॉय, ध्रुव सिंह, विशाल रॉय, रवि रॉय समेत कई अन्य मौजूद थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View