पेयजल के लिए चार समर पंप तथा चार ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया मेयर बिधान ने
सालानपुर। आसनसोल नगर निगम सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने भीषण गर्मी के बीच रविवार को सालानपुर ब्लॉक में चार ग्रामीण सड़क समेत पेयजल के लिए चार समर पम्प का शिलान्यास किया। जिसमे मुख्य रूप से सालानपुर पंचायत समिति कोष से होदला आदिवासी पाड़ा, जिमारी बाउरी पाड़ा, बांसकटिया एंव पीठाक्यारी आदिवासी गांव में चार सड़क एंव रूपनारायणपुर वेस्ट रंगमटिया, बड़ाभुई, बांसकटिया समेत पीठाक्यारी आदिवासी पाड़ा में चार सम-मार्शल पम्प का शिलान्यास मेयर बिधान उपाध्याय द्वारा किया गया। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा क्षेत्र में बहुत से कार्य का शिलान्यास किया जा चुका है और क्षेत्र में सड़क, पेयजल जैसी सभी समस्याओं का समाधान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिये लगातर योजनाओं से ग्रामीणों क्षेत्रों को जोड़ रही है। जिससे आम जनता और लोगों को कोई परेशानी ना हो। इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति बिधुत मिश्रा , सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज तिवारी, मोबिन खान, सुभाष महाजन समेत पंचायत प्रधान, उपप्रधान एंव सदस्य उपस्थित रहें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View