Matveed chor ekjoot hokar jitenge Chunao
अंडाल : शनिवार की देर संध्या अंडाल ब्लाक के पंचायत समिति टीएमसी उम्मीदवार कौशिक मंडल में मुकुंदपुर कोलियरी इलाके में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने इलाके के लोगों से मुलाकात की एवं टीएमसी के पक्ष में वोट डालने का अनुरोध किया। कुछ लोगों ने उन्हें अपनी समस्या भी बताई उन्होंने चुनाव के बाद उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। कौशिक मंडल ने कहा वोट से पहले भी टीएमसी का पलड़ा भारी दिख रहा है। जनता के टीएमसी प्रत्याशियों को भरपूर प्यार दे रही है। सभी प्रत्याशियों से चुनाव की चर्चा चल रही है। किसी को मनभेद है तो दूर किया जा रहा है। कहा केवल प्रत्याशी ही नहीं बल्कि कार्यकर्ता भी टीएमसी के मजबूत पिलर है। जिनके बदौलत पार्टी मजबूत स्थिति में खड़ी है। सभी को एकजुट होकर चुनाव का प्रचार करना चाहिए। किस इलाके में अभी भी विकास कार्य बाकी है उसकी सूची बनाई जा रही है। चुनाव जीतने के बाद लोगों की समस्याओं को अविलंब दूर करने का प्रयास होगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View