बासुदेवपुर कोल डंप से रोजाना भारी मात्रा में कोयले की लूट
लोयाबाद । बासुदेवपुर कोलियरी कोल डंप से रोजाना भारी मात्रा में हो रही है कोयले की लूट । कोलियरी परियोजना पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने लोयाबाद थाना में लिखित शिकायत देकर कोयले की लूट पर रोक लगाने की मांग की। पुलिस को दिया गया आवेदन पत्र के मुताबिक रात तीन बजे से करीब एक डेढ़ सौ महिला पुरुष व बच्चे कोल डंप में आ जाते हैं और कोयले को झोडी बोरा आदि भर कर ले जाते हैं। सुरक्षा प्रहरियों के द्वारा जब विरोध किया जाता है तो वे उससे उलझ जाते हैं। गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगते हैं। कोयला लूटने वालों की संख्या अधिक होती जिससे सुरक्षा प्रहरी मौन रहने में ही भलाई समझते हैं। इस कोल डंप से बहुत पहले से कोयले की लूट हो रही है लेकिन कोलियरी प्रबंधन के द्वारा आज शिकायत किया जाना समझ से परे है। कहा जा रहा है कि कनकनी कोलियरी परियोजना से चोरी की गई कोयले को पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने के बाद प्रबंधन जागा है और पुलिस से शिकायत कर जिम्मेदारी से बारी हो गया।
मालूम हो कि इसी कोल डंप से तीन हाईवा से कोयला टपाते सिजूआ क्षेत्र के जीएम आसुतोष द्विवेदी ने स्वयं पकड़ा था। उसी समय इस डंप में जाँच करने पहुँचे तत्कालीन सीएमडी पी एम प्रसाद सीआईएसएफ डीआईजी व निगरानी विभाग ने कोलियरी प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा था लेकिन आज तक कैमरा नहीं लगाया गया। प्रबंधन से इस संबंध में जब सवाल किया जाता है तो एक ही बात कही जाती है कि कागजी प्रक्रिया की जा रही है। सीआईएसएफ डीआईजी जब दूसरी बार कोल डंप की जाँच में आये थे तो सीसीटीवी कैमरा नहीं लगने पर कोलियरी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View