दिनदहाड़े पचास हजार रुपये से भरा बैग झपट कर नकाबपोश अपराधी फरार
सलानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर क्षेत्र के रांगामटिया स्थित बाईक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े दुस्साहस का परिचय देते हुए व्यवसाई से 50 हजार झपट कर फरार हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रांगामटिया निवासी व्यवसाई अशोक दास शुक्रवार की दोपहर चित्तरंजन चिल्ड्रेन पार्क एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपये लेकर घर लौट रहे थे। भुक्तभोगी अशोक दास ने बताया के में घर में बाइक रखकर जैसे ही अपनी अलमारी कारखाना जाने को निकला तभी आगे की ओर से पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने मेरे हाट पर मारा, जिससे रुपये से भरा बैग हाथ से छूट गया और अपराधी झपट कर डीएभी स्कूल की ओर फरार हो गए।
इधर पीड़ित अशोक दास ने तत्काल रूपनारायणपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद रूपनारायणपुर फांड़ी एसआई सोभन साहा मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गए। औरपीड़ित अशोक दास से मामले की विस्तृत जानकारी लेकर बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई है।इधर पुलिस ने क्षेत्र में चारों और नाकेबंदी कर जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
साथ ही चित्तरंजन पुलिस के सहयोग से भी क्षेत्र सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। अशोक दास के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में अपराधी भागते नज़र आ रहे है। पुलिस को आशंका है कि दोनों बदमाश चित्तरंजन से ही अशोक दासकी गतिविधि पर निगाह रख रहे थे।
इधर दिन दहाड़े इस छिनताई के घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। इधर पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगने की बात कही जा रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View