मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर हुगली के विभिन्न अंचलों में भी मनाया गया शहीद दिवस
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर हुगली के विभिन्न अंचलों में 21 जुलाई शहीद दिवस का पालन किया गया । इस मौके पर हुगली के हरिपाल विधानसभा के विभिन्न बूथों में भी बड़े जोश के साथ शहीद दिवस का पालन किया गया। जगह-जगह शहीद वेदियों पर अंचल के नेताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ ही शहीदों की याद में 1 मिनट का मौन पालन भी किया गया। हरिपाल के विधायक एवं किसान मजदूर संघ के सभापति बेचाराम मन्ना ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में 21 जुलाई शहीद दिवस का पालन किए ।
उन्होंने सर्वप्रथम पार्टी के झंडे को फहराया और शहीद वेदी पर माला अर्पण किए तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस वर्ष कोलकाता में यह शहीद दिवस के उपलक्ष्य में जनसभा नहीं हो रही है। अतः लोग अपने क्षेत्रों में ही रहकर ही शहीद दिवस का पालन कर रहे हैं इस शहीद दिवस के मौके पर तृणमूल महिला मोर्चा के सदस्यों ने भी शहीदों की बेटियों पर माला अर्पण कर शहीद दिवस का पालन किया।
( निज संवााददातासुभाष सिंह हुगली )

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View