विवाहिता कुसुम खातून की मौत,आज इस मामले में आया एक नया मोड़
धनबाद । झरिया थाना क्षेत्र बनियाहिर के रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता कुसुम खातून का इलाज के दौरान दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में मौत हो गई। गौरतलब है कि मृतका कुसुम खातून 17 फरवरी को जल गई थी, जिसके बाद उसके पति ने ही उसे इलाज के लिए उसे दुर्गापुर लेकर गया था। आज इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 17 फरवरी को केरोसिन तेल डाल कर किया था आग के हवाले किया गया है। घटना 17 फरवरी की है सबसे पहले जलने के बाद धनबाद के एस एन एम एम सी एच ले जाया गया लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत 18 फरवरी को उसकी मौत हो गई। वहीं मौत होने के बाद वहाँ से उसका पति सलमान फरार हो गया। मृतका के मायके वालों ने आज आसनसोल में शव का पोस्टमार्टम कराकर झरिया थाना शव को लेकर पहुँचे जहाँ उन्होंने झरिया थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वही झरिया थाना प्रभारी पीके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व में किसी प्रकार की सूचना दोनों में से किसी पक्ष के द्वारा नहीं दी गई है। आज मृतका के परिजन शव को लेकर यहाँ पहुँचे हैं। पूरे मामले की गहनता से जाँच की जाएगी और अगर कोई दोषी है तो उस पर न्याय संगत कार्यवाही भी की जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View