विवाहिता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
धनबाद। जिले के एसएनएमएमसीएच में अस्पताल में इलाज के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता को जली हुई गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों के ऊपर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगा है।
कल्पना देवी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा था।जिसकी सुबह करीब 3 बजे मौत हो गई है।कल्पना आग से जल गई थी।जिसके बाद उसे SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया था।कल्पना का मायका धनबाद के बरवाअड्डा के तुमादाहा में है।जबकि जामताड़ा जिले के नारायणपुर में कल्पना का ससुराल है। दस साल पहले कल्पना की शादी हुई थी। कल्पना के भाई राजीव मंडल के मुताबिक पति और ससुराल के लोगों के द्वारा दहेज के लिए अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी। पति व ससुराल वालों के द्वारा लागातार मारपीट किए जाने को लेकर पंचायत भी बैठी थी। कई बार पंचायत बैठने के बाद भी पति के ऊपर कोई असर नहीं हुआ है। पति और ससुराल के लोग हमेशा कल्पना के साथ मारपीट करते रहते हैं।भाई का कहना है कि कल्पना की ससुराल वालों ने जान बूझकर हत्या करने की नीयत से उसे आग लगाई है।
इधर SNMMCH में तैनात पुलिस के द्वारा भाई का बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View