विवाहित पुत्री का हत्यारा पिता गिरफ्तार
धनबाद/गोविंदपुर। नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या करने के मामले का गोविंदपुर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। हत्यारा पिता को उसके ससुराल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 21 जुलाई को वादिनी सुनीता देवी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी नवविवाहित पुत्री खुशी कुमारी की गला काटकर हत्या की गई है। आरोप अपने पति राम प्रसाद साव पर लगाया था।
पुलिस प्राथमिक अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी एग्यारकुण्ड स्थित अपने ससुराल में छिपा है। जिसके बाद टीम गठित कर आरोपी के ससुराल में दबिश देकर हत्यारा पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना स्थल पर छिपाकर रखा गया घटना में प्रयुक्त की गई खून लगा चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपी के बयान के मुताबिक उसने बदले की भावना से अपनी नवविवाहित पुत्री की हत्या की थी। पुत्री का अंतरजातीय विवाह कर लेने के खिलाफ था।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View