40 से 60 वर्षों उम्र के महिलाओं एवं पुरुषों के लिए मैराथन वाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
धनबाद में आयोजित मैराथन वाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन संसार परिवार के द्वारा किया गया, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुषों कि उम्र सीमा चालीस से पचास वर्ष एवं महिलाओं के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित था। यह वाकिंग प्रतियोगिता 5 किलोमीटर तक कि थी। मौके पर मौजूद धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे। खिलाड़ियों को ना केवल उत्साह बढ़ाये बल्कि पुरस्कार का वितरण भी इनके हाथों से प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक़ था। पुरस्कार पाने वाले खिलाडी काफी खुश नजर आये।
संसार परिवार के तरफ से ऐसा आयोजन को आगे भी कराने का निर्णय परिवार के समर्पित सदस्यों द्वारा लिया गया।
मुख्य अतिथि में धनबाद विधायक राज सिन्हा के अलावे खालसा होटल धनबाद के सर्वश्रेष्ठसिंह मौजूद थे। सर्वश्रेष्ठसिंह ने ही हरी झंडी दिखाकर इस वाकिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और जितने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाये भी दी। मौके पर संसार परिवार के कई समर्पित कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Copyright protected