चौपारण में कि गई अवैध शराब की छापेमारी कई शराब की खेप जब्त

चौपारण प्रखण्ड के पडरिया में उत्पाद विभाग ने की छापेमारी जिसमें शराब की कई पेटी जब्त कार्यवाही के बाद भी प्रखण्ड में अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है।

प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद विभाग एवं चौपारण पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी में नकली शराब बनाने के कई भट्टियों को पुलिस प्रशासन ने किया नष्ट, कार्यवाही के बाद भी गुरुवार को प्रखण्ड के पडरिया पंचायत के ग्राम पडरिया में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया।

इस संबंध उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजीव नयन ने कहा कि पडरिया के एक कच्चे मकान से 55 पेटी अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया। वहीं 30 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया गया। जिस घर से शराब बरामद वह रंजीत भुइँया व बेनी भुइँया का बताया जा रहा हैं । यहाँ शराब कैलाश यादव के द्वारा रखा गया था। ये सभी अभियुक्त भागने में सफल रहें।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।